
रानीगंज। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के दिशानिर्देश पर पूरे राज्य में ‘उन्नयन की पांचाली संवाद’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के द्वारा रानीगंज इलाके स्थित वार्ड नंबर 33 के रानीसायर इलाके में आम लोगों के घर-घर तक राज्य सरकार के विकास कार्यों का संदेश पहुँचाया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न जनहितकारी विकास योजनाओं और सेवाओं की जानकारी इलाके के आम जनता को दी गई। साथ ही सरकार की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई और लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुनने की पहल भी की गई। इस कार्यक्रम में पश्चिम बर्धमान जिला परिषद के सह-सभापति विष्णु देव नोनिया, साधन सिंह, बापी चक्रवर्ती सहित तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी से रानीसायर इलाके में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ रहीं और आम लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

