दुर्गापुर मे एक ट्रक के तीन नंबर प्लेट, लोगों ने ड्राइवर को रंगे हाथों पकड़ा गया, इलाके में भारी हंगामा

दुर्गापुर। औद्योगिक नगरी दुर्गापुर के सगारभांगा इलाके में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक मालवाहक ट्रक के तीन अलग-अलग नंबर प्लेट होने का खुलासा हुआ।स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटना दुर्गापुर के 29 नंबर वार्ड स्थित गोल पार्क इलाके की है, जहां कई कारखाने मौजूद हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह ट्रक लंबे समय से तेज और लापरवाह रफ्तार में चलकर आम लोगों की जान जोखिम में डाल रहा था। स्थानीय निवासी विकास घटक ने शनिवार सुबह देखा कि ट्रक चालक एक नंबर प्लेट हटाकर दूसरी नंबर प्लेट लगा रहा है, जो दूसरे राज्य की थी। इस पर शक होने पर स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेर लिया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का सवाल किया की एक ट्रक के तीन नंबर कैसे हो सकते हैं? और इतने दिनों तक शहर की सड़कों पर यह कैसे चलता रहा? पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने स्वीकार किया कि वह फाइनेंस और दस्तावेज़ी झंझट से बचने के लिए अलग-अलग नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहा था। खबर मिलते ही दुर्गापुर के कोक ओवन थाना पुलिस और मुचिपाड़ा सब-ट्रैफिक विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चालक को भीड़ से बचाकर थाने ले जाया गया। ट्रैफिक अधिकारी ने इस घटना को “पूरी तरह अनुचित और गंभीर उल्लंघन” बताया। वही इस मामले ने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले पुलिस की मौजूदगी में अवैध वसूली की जा रही है, वहीं जिला तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने पलटवार करते हुए कहा की कानून अपना काम करेगा, बीजेपी को ज्ञान देने की जरूरत नहीं। इस घटना के बाद दुर्गापुर के सगारभांगा इलाके में भारी तनाव फैल गया है। अब बड़ा सवाल यही है कि एक ही ट्रक तीन नंबर प्लेट के साथ आखिर कैसे दुर्गापुर की सड़कों पर बेखौफ दौड़ता रहा था ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *