
हिंदी वाल पोस्टर ‘झांकी’ का हुआ विमोचन
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में विश्व हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा को केंद्र में रखकर विशिष्ट आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हिंदी केवल भारतवर्ष तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विश्व की अनेक संस्कृतियों के बीच संवाद का माध्यम बनकर उभरी है। वहीं, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े ने भी हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार रखे और कहा कि हिंदी भाषा में वैश्विक भाषा बनने के तमाम गुण मौजूद हैं। इस अवसर पर क्षेत्र की ओर से प्रकाशित होने वाले हिंदी वाल पोस्टर ‘झांकी’ के नवीन अंक का विमोचन भी हुआ। मौके पर क्षेत्र के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
