
आसनसोल :– आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 13 स्थित आदिवासी पाड़ा क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े आदिवासी समाज की महिलाओं की सहायता के लिए राज्य के माननीय मंत्री श्री मलय घटक आगे आए। इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमंद आदिवासी माताओं और बहनों के बीच साड़ियां एवं शीत वस्त्र वितरित किए।
इस मानवीय कार्यक्रम में वार्ड नंबर 15 के पार्षद श्याम सोरेन, आसनसोल नगर निगम के एमआईसी गुरुदास चटर्जी, वार्ड नंबर 13 की पार्षद रीना मुखर्जी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ खड़ा होना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। विशेष रूप से आदिवासी समाज की माताओं और बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।

स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सहायता त्योहारों और ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी है और यह उनके लिए आशा और भरोसे का संदेश लेकर आती है।
