
रानीगंज। अगले साल बंगाल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे राज्य में परिवर्तन सभाओं की श्रृंखला तेज कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के धंडाडीही इलाके में भाजपा की परिवर्तन सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का नेतृत्व पिछले विधानसभा चुनाव में रानीगंज से भाजपा प्रत्याशी रहे डॉक्टर विजन मुखर्जी ने किया। रानीगंज के धंडाडीही इलाके स्थित स्थानीय काली मंदिर के निकट आयोजित इस परिवर्तन सभा में राहुल शोम्पा राय,संदीप गोप सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर विजन मुखर्जी ने कहा कि राज्य की जनता तृणमूल कांग्रेस के पिछले 15 वर्षों के शासन से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। लोगों ने अब मन बना लिया है कि आने वाले 2026 के विधानसभा चुनाव में बदलाव होकर रहेगा।
उन्होंने दावा किया कि रानीगंज ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में परिवर्तन के स्पष्ट संकेत दिखाई देने लगे हैं। डॉ. मुखर्जी ने साफ शब्दों में कहा कि बंगाल की सत्ता से तृणमूल कांग्रेस का जाना अब तय है और यह सिर्फ कुछ महीनों की बात है। सभा के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला और “परिवर्तन” के नारों के साथ आगामी चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया गया।
