राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर पानी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन, तपसी इलाके की महिलाओं का फूटा गुस्सा

जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तपसी इलाके में पिछले छह से सात महीनों से पेयजल संकट बना हुआ है। इलाके मे पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज़ स्थानीय महिलाओं ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-60 को जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान करीब 20 मिनट तक राजमार्ग को अवरुद्ध रहा और यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिससे यहां आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक इलाके में पानी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। महिलाओं का कहना है कि उनके क्षेत्र में दो तालाब थे, जिनमें से एक तालाब को काट दिए जाने के कारण पानी की समस्या और भी विकराल हो गई है। पानी की कमी से रोजमर्रा के कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर तपसी इलाके में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर आकर ठोस आश्वासन नहीं देते, तब तक वे सड़क से हटने वाले नहीं हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और तृणमूल कांग्रेस नेता राजू मुखर्जी मौके पर पहुंचे। राजू मुखर्जी ने बताया कि पीएचई विभाग की पाइपलाइन में गड़बड़ी के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द तकनीकी खामियों को दूर कर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने पानी को जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बताते हुए लोगों से प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की।पुलिस और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद महिलाओं ने सड़क जाम हटा लिया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने साफ कर दिया है कि यदि तय समय में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *