
जामुड़िया। जामुड़िया पंचायत समिति अंतर्गत परसिया ग्राम पंचायत के संसद चार में स्थित एक सरकारी चाला के पुनर्निर्माण कार्य को पिछले एक माह से ज्यादा समय से रोक कर रखा गया है।वही इसको लेकर ठेकेदार चितरंजन घोष द्वारा लिखित रूप से जामुड़िया बीडीओ तथा परसिया ग्राम पंचायत प्रधान से शिकायत किया है।इस विषय में जानकारी देते हुए ठेकेदार चितरंजन घोष ने बताया कि विगत 6 नवंबर को चाला के पुनर्निर्माण का वर्क ऑर्डर जारी किया गया।वही 22 नवंबर को जब मिस्त्री और लेबर काम करने पहुंचे तो कुछ लोगों ने कार्य को रुकवा दिया।उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी भी सरकारी कार्य को रुकवा देना कानूनी तौर पर गलत है।उन्होंने कहा कि घटना को लेकर 24 नवंबर को जामुड़िया के बीडीओ भास्कर विश्वास तथा 26 नवंबर को परसिया ग्राम पंचायत प्रधान अनीता घोष को लिखित रूप से शिकायत करते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया गया है।उन्होंने कहा कि शिकायत किए एक महीना से अधिक समय हो गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया जिसके कारण काम बंद पड़ा हुआ है।इस विषय में परसिया ग्राम पंचायत प्रधान अनीता घोष ने कहा कि चाला के पुनर्निर्माण कार्य बंद होने की जानकारी मिली है तथा स्थानीय लोगों से इसको लेकर बात किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर जल्द से जल्द कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
