
आसनसोल, 15 जनवरी ।भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरुवार को पश्चिम बर्दवान जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। आरोप है कि फर्जी मतदाताओं के नाम रद्द करने के लिए जो फॉर्म 7 जमा करना होता है, वह फॉर्म जमा नहीं लिया जा रहा है।
इस बारे में भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वे फॉर्म 7 जमा करने के लिए दबाव डाल रहे हैं । लेकिन फॉर्म 7 जमा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी फॉर्म 7 के जरिए फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाते हैं । लेकिन तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि फर्जी मतदाताओ के नाम सूची में रहें । इसलिए वे फॉर्म 7 नहीं ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध करने आए हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने साथ कई फॉर्म 7 लेकर आए हैं और जिलाधिकारी कार्यालय से जानना चाहते हैं कि क्या ये फॉर्म जमा किए जाएंगे। अगर नहीं, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा आम नागरिकों को यह अधिकार दिया गया था कि वह अगर अपने आसपास के क्षेत्र में किसी फर्जी मतदाता को देखते हैं तो उसके बारे में फॉर्म 7 भरकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर सकते हैं । लेकिन देखा जा रहा है कि जब भाजपा कार्यकर्ता और आम आदमी फॉर्म 7 भर कर ईआरओ, एआरओ या बीएलओ के पास लेकर जा रहे हैं तो फॉर्म 7 जमा लिया नहीं जा रहा है । इससे साफ पता चलता है कि जो इस प्रक्रिया से जुड़े लोग हैं । वह चुनाव आयोग का नहीं बल्कि ममता बनर्जी की बात सुनकर काम कर रहे हैं । जो बीजेपी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि इस शिकायत को लेकर वह जिलाधिकारी कार्यालय आए हैं और वह एक स्वच्छ मतदाता सूची बने यह सुनिश्चित करने के लिए आगे भी आंदोलन करते रहेंगे ।
