
पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में एक साथ 26 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। यह कदम स्थानीय बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह सभी कार्य माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी योजना “हमारे पाड़ा, हमारा समाधान” के तहत किए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत पूरे राज्य में तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं और पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र का हर बूथ भी इससे अछूता नहीं है। पांडवेश्वर के नवग्राम गांव में आज सड़क लाइट, ड्रेनेज सिस्टम और कई सड़कों का उद्घाटन किया गया। वहीं कुमारडीहि गांव में ICDS सेंटर की चारदीवारी, स्कूल में स्मार्ट क्लास, और धर्मराज मंदिर के ध्वस्तीकरण के बाद आठचाला शेड के निर्माण सहित कई अहम परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ। इस उद्घाटन समारोह में ब्लॉक प्रशासन के विभिन्न अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवती ने कहा कि पांडवेश्वर धीरे-धीरे “मॉडल पांडवेश्वर” के रूप में उभर रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दूरदर्शी योजनाओं का लाभ अब पांडवेश्वर की गलियों और मोहल्लों तक पहुंच रहा है। आगे उन्होंने कहा टीएमसी सरकार में हर जगह चौतरफा विकास किया जा रहा है, जिस विकास से यह इलाका भी अछूता नहीं है। राज्य की जनता ने जिस प्रकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपना भरोसा कायम किया है। मुख्यमंत्री जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतर रही है। आने वाले समय में इलाके में और भी ज्यादा विकास कार्य किए जाएंगे, नई-नई योजनाओं के माध्यम से यहां के लोगो को सुविधाएं पहुंचाई जाएगी। इन सभी विकास कार्यों का चयन स्वयं आम जनता ने किया है और इन्हें बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पांडवेश्वर में हो रहे इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल है।
