
रानीगंज। आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के रानीगंज कार्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने आसनसोल जिला विहिप के द्वारा चलाए जा रहे सेवा और जन-संघर्ष से जुड़े कार्यों की सराहना और प्रशंसा की। इन कार्यों को लेकर विधायक ने जिला अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा को विशेष रूप से बधाई दी और कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में जिले भर में हाल की घटनाओं को लेकर प्रभावी और संगठित विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए। उन्होंने संगठन की अनुशासित कार्यशैली और सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता की सराहना की। इसके साथ रानीगंज के विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा के दौरान अग्निमित्रा पाल ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे “रानीगंज बचाओ मंच” से जुड़ी भ्रामक प्रचार सामग्री से सतर्क रहें और तथ्यों के आधार पर निर्णय लें। विधायक ने कहा कि जिम्मेदार और दूरदर्शी जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में रानीगंज का भविष्य उज्ज्वल है और विकास कार्यों को गति मिलेगी। उनके इस दौरे को स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सकारात्मक कदम बताया। इस मौके विहिप जिला अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा के अलावा विश्वजीत गोराई, तेजप्रताप सिंह सहित कई विहिप पदाधिकारी मौजूद रहे।
