
जामुड़िया। जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के शेखपुर मोड़ स्थित राजश्री नामक एक निजी कारखाना में काम के दौरान बुधवार रात दुर्घटना में एक श्रमिक की मृत्य हो गई।मृतक की पहचान खास केंदा 6 नंबर नोनिया पाड़ा निवासी अजीत नोनिया(41)के तौर पर हुई है।घटना के बाद कारखाना प्रबंधन द्वारा घायल अवस्था में अजित नोनिया को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वही सूचना पाकर परिजनों द्वारा जिला अस्पताल पहुंच घटना की विस्तृत जानकारी लिया।वही फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजा की मुआवजा देने पर सहमति बन जाने के कारण किसी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ।तृणमूल कांग्रेस के डोबराना अंचल अध्यक्ष महेश पासवान तथा आईंएनटीटीयूसी के जामुड़िया ब्लॉक दो अध्यक्ष राजू मुखर्जी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कारखाना प्रबंधन के साथ बैठक कर मृतक के परिजनों को मुआवजा को लेकर वार्तालाप किया गया।वही इस दौरान 13 लाख 75 हजार रुपया मृतक के परिजन को मुआवजा तथा क्रियाकर्म के खर्च के तौर पर प्रदान किया गया।बैठक के दौरान कारखाना प्रबंधन तथा मृतक अजीत के परिवार के लोग भी मौजूद थे।
