
नगर निगम के पेयजल पाइप चुराते तीन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार, ट्रक और हाइड्रा जब्त
आसनसोल।आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने दिनदहाड़े सरकारी संपत्ति की चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोमवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर इस्को बाईपास रोड स्थित शिशु तीर्थ स्कूल के पास छापेमारी कर आसनसोल नगर निगम के पेयजल पाइप चोरी करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, मौके पर नगर निगम के लोहे के पाइप एक 12 चक्का ट्रक पर अवैध रूप से लादे जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में लोहे के पाइप, एक हाइड्रा मशीन और ट्रक को जब्त किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है,इमरान अंसारी (हाइड्रा चालक), निवासी: नबी नगर, नियामतपुर
इनजामम अंसारी (हाइड्रा हेल्पर), निवासी: साकतोड़िया, कुल्टी
प्रेम चंद्र प्रसाद (ट्रक चालक), निवासी: नॉर्थ शियरशोल, जामुड़िया
लंबे समय से सक्रिय था गिरोह प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह लंबे समय से सरकारी योजनाओं से जुड़ी सामग्रियों को निशाना बना रहा था। पुलिस को आशंका है कि इस चोरी के पीछे एक संगठित नेटवर्क और मास्टरमाइंड शामिल है।अदालत में पेशी, सात दिन की रिमांड की मांग पुलिस ने तीनों आरोपियों को सोमवार दोपहर आसनसोल जिला अदालत में पेश किया। गिरोह के अन्य सदस्यों और सरगना तक पहुंचने के लिए पुलिस ने आरोपियों की 7 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई की सराहना की है। दिनदहाड़े सरकारी संपत्ति की चोरी से क्षेत्र में काफी चर्चा थी, जिसे लेकर पुलिस की सक्रियता राहत के रूप में देखी जा रही है।
