विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस का बड़ा संगठनात्मक कदम, पश्चिम बर्दवान की 9 सीटों के लिए चार को-ऑर्डिनेटर नियुक्त

आसनसोल। राज्य मे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बर्दवान जिले में अपनी पकड़ मजबूत और संगठन को धार देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पार्टी के उच्च नेतृत्व ने जिले की 9 विधानसभा सीटों की कमान संभालने के लिए चार को-ऑर्डिनेटर (समन्वयक) नियुक्त किए हैं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस कदम को चुनावी तैयारियों के लिए अहम् माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इन नियुक्तियों का उद्देश्य बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना, कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाना,राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचाना और जमीनी स्तर पर पार्टी गतिविधियों को तेज करना है।


नियुक्त किए गए प्रमुख को-ऑर्डिनेटर-:जिसमे दुर्गापुर पूर्व और दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी मंत्री प्रदीप मजूमदार को सौंपी गई है। कुल्टी और आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्रों के को-आर्डिनेटर के रूप में मंत्री मलय घटक को नियुक्त किया गया है। बाराबनी, जामुड़िया और पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी वी. शिवदासन दासु को दी गई है। रानीगंज और आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों के लिए तपस बनर्जी को को-आर्डिनेटर बनाया गया है। तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि अनुभवी नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपने से संगठन को नई मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं में नया जोश आएगा। पार्टी अब विधानसभा स्तर की बैठकें, जनसंपर्क अभियान और संगठनात्मक समीक्षा को और तेज करने की तैयारी में है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इन नियुक्तियों के जरिए तृणमूल कांग्रेस ने साफ संकेत दे दिया है कि पार्टी 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर अब पूरी तरह से कमर कस ली है ताकि पश्चिम बर्दवान जैसे अहम जिले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *