पांडवेश्वर ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा कर्मी सम्मलेन का आयोजन

पांडवेश्वर। राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और उससे पहले ही जिले भर में वीवीआईपी नेताओं का आना शुरू हो गया है। सत्ताधारी और विपक्षी सभी पार्टियों ने अपनी अपनी कमर कस ली है। जिले भर में सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के चुनाव को लेकर अलग-अलग चुनावी कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी क्रम में पांडवेश्वर विधानसभा इलाके के हरिपुर सेंट्रल ऑफिस में पांडवेश्वर ब्लॉक यूथ तृणमूल कांग्रेस का कर्मी सम्मलेन का आयोजन हुआ। सम्मलेन में पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष सह पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, तृणमूल स्पोक्सपर्सन सुदीप राहा, जिला तृणमूल युवा अध्यक्ष पार्थ मुखर्जी, पांडवेश्वर ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरोत्तम मंडल (नितई) समेत बड़ी संख्या मे क्षेत्र के युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ता और समर्थक मौजूद थे। कर्मी सम्मलेन में, स्टेज पर मौजूद तृणमूल नेताओं ने केंद्र की हाउसिंग स्कीम से लेकर राज्य को केंद्र की अलग-अलग कमियों को सामने रखा। तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने एसआईआर को लेकर भाजपा की साज़िश के खिलाफ जमकर हामला किया। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि जैसे हम 2021 में पांडवेश्वर विधानसभा से भाजपा को हराए थे, वैसे ही अगर आम लोग हमारे साथ रहे और अपना आशीर्वाद दिए तो हम अगले चुनाव में भाजपा को एक लाख वोटों से हराएंगे। नरोत्तम मंडल ने कहा, “26 के विधानसभा चुनाव में माकपा और भाजपा चाहे जिसे भी मैदान में उतारें, हम पांडवेश्वर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी जीत के साथ विधानसभा में भेजेंगे।” उन्होंने कहा, “भाजपा एक सोशल मीडिया पार्टी है। अगर भाजपा सोचती है कि बंगाल के हक का पैसा रोककर वह भविष्य में बंगाल विधानसभा में जीत जाएगी, तो वह बुरा सपना देख रही है। हमपर कितना भी हमला कर लो, बंगाल फिर जीतेगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *