
कोलकाता । कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन धर्मानुरागी, समाजसेवी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, विशेश्वर प्रसाद दीक्षित, डॉ. प्रेम शंकर त्रिपाठी, दीपक मिश्र, जय प्रकाश सिंह तथा शंकर बक्स सिंह का अभिनन्दन बैसवारा (रायबरेली) से पधारे प्रकाश मित्र परिवार के सचिव मनोज पाण्डेय, सुरेश सिंह, आलोक मिश्रा, संदीप त्रिपाठी ने अभिनंदन पत्र प्रदान कर तथा दुशाला पहनाकर किया ।
अतिथियों ने सम्मानित कार्यकर्ताओं को उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन की शुभकामना दी तथा कलकत्ता कान्यकुब्ज सभा एवम् क्षत्रिय समाज के सेवाकार्यों की सराहना की । डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी ने कहा बैसवारा से आये प्रकाश मित्र परिवार ने जिस आत्मीयता से कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है, उससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है, सभी का उत्साहवर्धन हुआ है । राजेंद्र प्रताप सिंह, शीतला मिश्र, तारक दत्त सिंह, हेमन्त मिश्र, आनंद किशोर मिश्र, कुलदीप दीक्षित, अशोक शुक्ल, सुनील दीक्षित, गुड्डन सिंह, अजय तिवारी, अशोक तिवारी, संगम पांडे, बिलास सिंह, संजय मिश्र, उत्तम त्रिपाठी, आशीष त्रिवेदी एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । शंकर बक्स सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया, दीपक मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
