
कोलकाता : अखिल भारतीय गौड़ ब्राह्मण सभा के सभी सदस्यों को अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए संगठन ने 2025-2027 के लिए नई कार्यकारिणी समिति का गठन कर लिया। शनिवार, 27 दिसंबर को सभा भवन में आयोजित प्रथम बैठक में पदाधिकारियों का चयन किया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सभा के भावी कार्यक्रमों और विकास योजनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। अध्यक्ष पद पर श्री आनंद शर्मा चुने गए, जबकि उपाध्यक्ष बनाए गए बिकाश शर्मा, श्री शशि कांत शर्मा एवं श्री मनोज कुमार शर्मा। महासचिव श्री जगमोहन जोशी, संयुक्त सचिव श्री प्रदीप शर्मा व डॉ. सज्जन साहल तथा कोषाध्यक्ष श्री सुशील कुमार धंड नियुक्त हुए।
नई समिति समुदाय हित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक कल्याण पर जोर देगी। सभा के पदाधिकारियों ने सदस्यों से सक्रिय सहयोग की अपील की। यह गठन ब्राह्मण समाज को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
