पांडवेश्वर मे मानवता का अनूठा मिशाल,हिंदू धार्मिक आयोजन में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा रक्तदान

पांडवेश्वर। 25 दिसंबर से पांडवेश्वर के बांकलेश्वरी काली मंदिर में वार्षिक पूजा और तृणांकुर उत्सव का शुभारंभ हुआ है। सामाजिक संगठन “तृणांकुर” की पहल पर यह उत्सव 30 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.इस शिविर में 50 मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जो विशेष ध्यान आकर्षित किया। शिविर का उद्घाटन पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने किया।हिंदू समुदाय के धार्मिक आयोजन में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा रक्तदान करना सांप्रदायिक सौहार्द और मानवता की अनूठी मिसाल बनकर सामने आया। रक्तदाताओं ने कहा, धर्म सबका अपना-अपना होता है, लेकिन उत्सव और मानवता सबकी होती है। रक्त का कोई धर्म नहीं होता। रक्तदान एक महान कार्य है और इसमें शामिल होकर हमें गर्व महसूस हो रहा है। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि समाज की एकता और मानव सेवा धर्म से ऊपर है, और ऐसे प्रयास आपसी भाईचारे को और मजबूत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *