विशेष गहन संशोधन (SIR) सुनवाई के दौरान आसनसोल में भाजपा और टीएमसी समर्थकों में टकराव

राजनीतिक हस्तक्षेप की कोशिश नाकाम, प्रशासन ने स्पष्ट किया,केंद्र के भीतर किसी को अनुमति नहीं

आसनसोल। आसनसोल में शनिवार को विशेष गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित सुनवाई के पहले ही दिन आसनसोल के मणिमाला गर्ल्स हाई स्कूल स्थित हियरिंग सेंटर के बाहर कुछ समय के लिए अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह स्थिति हियरिंग सेंटर के समीप कथित रूप से लगाए गए सहायता शिविर (हेल्प डेस्क) को लेकर दो राजनीतिक दलों बीजेपी और टीएमसी के समर्थकों के बीच उत्पन्न मतभेद के कारण बनी।
स्थिति की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी एस. पोन्नबलम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्परता से हालात को नियंत्रित किया। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि चुनाव आयोग की ओर से हियरिंग सेंटर के बाहर या आसपास किसी भी प्रकार का राजनीतिक सहायता शिविर लगाने को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी राजनीतिक दल या उसके प्रतिनिधियों को हियरिंग सेंटर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।


एसआईआर प्रक्रिया के तहत एन्युमरेशन फॉर्म जमा होने के पश्चात शनिवार से आसनसोल में हियरिंग की प्रक्रिया आरंभ हुई है। पहले दिन हियरिंग सेंटर के भीतर कुछ व्यक्तियों द्वारा नारेबाजी की घटना सामने आई, जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्तियों को केंद्र से बाहर निकाला और व्यवस्था बहाल की।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि हियरिंग सेंटर में मतदाताओं की पर्याप्त उपस्थिति दर्ज की जा रही है और चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर, ऑब्जर्वर, ईआरओ एवं एईआरओ की निगरानी में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संचालित की जा रही है।
प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें, शांति बनाए रखें तथा एसआईआर प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था भंग करने के प्रयास पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *