
कोलकाता, 07 दिसंबर 2025: Eastern Railway की Railway Protection Force (RPF) ने “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत 6 दिसंबर को Howrah, Sealdah और Asansol डिवीजनों के तहत पाँच नन्हे बच्चों को बचाया। ये बच्चे Bolpur, Kolkata, Dumka और Madhupur रेल स्टेशनों व ट्रेनों पर अकेले या खोए हुए पाए गए। तीन बच्चे घर से बिना किसी को बताए भाग गए थे, एक बच्चा गलती से गलत ट्रेन में बैठ गया था, जबकि एक नाबालिग ट्रेन के अंदर इधर-उधर घूमता मिला।

RPF ने बच्चों को सुरक्षित रूप से Child Help Line के हवाले कर दिया जहां उन्हें उचित देखभाल, काउंसलिंग और पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। Eastern Railway का यह मिशन कमजोर और असहाय बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। यह पहल बच्चों को सहायता पहुंचाने और उनके पुनर्वास के लिए स्थानीय Child Help Line अधिकारियों के साथ मिलकर काम करती है।

Railway Protection Force ने कहा कि वे इस तरह के अभियान लगातार जारी रखेंगे ताकि रेलवे परिसर और ट्रेनों पर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और समय पर सहायता पहुँचाई जा सके।
