जलतरंग कार्यक्रम के तहत राज्यपाल ने आमलोगों से की आत्मीय मुलाकात

हावड़ा, 21 नवंबर । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस शुक्रवार को ‘जलतरंग’ कार्यक्रम के तहत हावड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे और आम लोगों से सीधे संवाद किया। जलमार्ग से बाबुघाट से रवाना होकर वे नाव द्वारा हावड़ा पहुंचे, जहां से टोटो में सवार होकर नाज़िरगंज गांव का दौरा किया।

राज्यपाल ने गांव की गलियों में घूमते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों और सुझावों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राज्यपाल ने एक छोटे चाय के दुकान में बैठकर चाय और चॉप का आनंद भी लिया। राज्यपाल को इतने सहज रूप में देखकर स्थानीय लोग भावुक और उत्साहित हो उठे। कई लोगों ने कहा कि वे उन्हें किसी सरकारी पदाधिकारी की तरह नहीं, बल्कि अपने घर के सदस्य की तरह देख रहे हैं।

गांव में भ्रमण के बाद राज्यपाल ने स्थानीय मंदिर में पूजा-अर्चना की और ग्राम्य जीवन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की दिशा में अपने विचार साझा किए। सूत्रों के अनुसार, नाज़िरगंज के बाद राज्यपाल शुक्रवार को सांकराइल और बजबज क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे, जहां वे जनता से मिलकर उनकी समस्याएं समझेंगे।

राज्यपाल बोस हाल के दिनों में जनता से सीधे संवाद पर विशेष जोर दे रहे हैं। कहीं अशांति या असंतोष की खबर मिलते ही वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हैं। ‘जलतरंग’ कार्यक्रम के माध्यम से उनका उद्देश्य गंगा तटवर्ती गांवों की वास्तविक समस्याओं को करीब से जानना और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *