
कोलकाता, 19 नवम्बर। सियालदह रेल मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे पटरियों को अवैध रूप से पार करने या अनधिकृत लेवल क्रॉसिंग का उपयोग करने से बचें। मंडल प्रशासन ने बताया है कि इस तरह की खतरनाक प्रवृत्ति लोगों की जान को सीधा खतरा पहुंचा रही है!

रेल प्रशासन ने कहा कि पटरियों पर अवैध रूप से पार करना न केवल जानलेवा है बल्कि कानूनन दंडनीय भी है। भारतीय रेल अधिनियम के तहत बिना अनुमति रेल पटरियों पर प्रवेश या पारगमन करना एक गंभीर अपराध है, जिसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है।
मंडल ने बताया कि हाल के दिनों में यह देखा गया है कि कुछ लोग जल्दी पहुंचने की कोशिश में अनधिकृत रास्तों से गुजरते हैं, जिससे अप्रत्याशित घटनाएं घट रही हैं। तेज रफ्तार ट्रेनों के सामने यह लापरवाही अनेक जानें ले रही है तथा रेल संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा रही है।

सियालदह के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजीव सक्सेना ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे केवल निर्धारित स्थानों और सुरक्षित मार्गों का ही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि “सुरक्षित पुल या क्रॉसिंग से गुजरने में कुछ अतिरिक्त मिनट भले लगें, लेकिन यही सतर्कता आपकी व दूसरों की जान बचा सकती है।”रेल मंडल ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक मिलकर इस असुरक्षित चलन को रोकें ताकि रेल यात्रा और अधिक सुरक्षित बन सके।
