बनगांव (उत्तर 24 परगना), 17 नवम्बर । एसआईआर के विरोध में जारी अनशन के बीच मतुआ महासंघ की संघाधिपति ममताबाला ठाकुर सोमवार सुबह अचानक अस्वस्थ हो गईं। रविवार रात उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के पत्र का सम्मान करते हुए अनशन वापस लेने की घोषणा की थी। तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार दोपहर 12 बजे औपचारिक रूप से अनशन समाप्त किया जाना था।
मिली जानकारी के अनुसार, उससे पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थिति को देखते हुए मंच पर ही सलाइन चढ़ाने की व्यवस्था की गई। बाद में उन्हें तत्काळ बनगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है।
