
हावड़ा, 16 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम, दक्षिण हावड़ा इकाई ने सारथी फाउंडेशन (NGO) के बच्चों के साथ एक प्रेरणादायक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 30 बच्चों ने अपनी विविध प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने हिंदी और बंगला भाषाओं में कविताएं सुनाकर वाद्य यंत्रों की धुनों से वातावरण को सुरम्य बना दिया।
विजेता बच्चों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार और उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की मुस्कान और उत्साह ने पूरे माहौल में ऊर्जा का संचार किया। समारोह में जिला अध्यक्ष हिमाद्रि मिश्रा, जिला मंत्री नीलम झा, विजय इस्सर तथा सारथी फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, महासचिव संजना गुप्ता, सह सचिव पंकज प्रसाद गुप्ता और सदस्य ऋषि राज गुप्ता उपस्थित थे। अतिथियों ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और बाल दिवस के इस अवसर को यादगार बनाने की पहल की सराहना की।

कार्यक्रम के समापन पर हिमाद्रि मिश्रा ने कहा कि बच्चे समाज का भविष्य हैं और उनकी रचनात्मकता को मंच प्रदान करना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कवि संगम हावड़ा इकाई आगे भी बच्चों की प्रतिभा संवर्धन के लिए ऐसे आयोजन करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से सभी अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।
