
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में कर्मियों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कर्मियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ग़ौरतलब है कि विविध आयोजनों के माध्यम से क्षेत्र का प्रयास है कि सतर्कता और पारदर्शिता का संदेश अधिकाधिक लोगों तक पहुँचाया जाए। इसी कड़ी में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय इस वर्ष की थीम “सतर्कता : हमारी साझा ज़िम्मेदारी” रखा गया। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने शुभाकांक्षा दी और कहा कि सतर्क और समृद्ध भारत के निर्माण में हम अपनी भूमिका का पालन निष्ठापूर्वक करें।
