
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में कोल इंडिया लिमिटेड का 51वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री सतीश झा की ओर से प्रेषित शुभकामना संदेश का पाठ भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने कोल इंडिया लिमिटेड ध्वज फहराया और अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी और कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र ऊर्जा संरक्षण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है और इस कड़ी में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड हमेशा से अपना बहुमूल्य योगदान करता रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस विशिष्ट मौक़े पर हम संकल्प लें कि समन्वित रूप से प्रयास करते हुए कंपनी को नित नये कीर्तिमानों से जोड़ना है। इस अवसर पर महाप्रबंधक (संचालन) श्री अमित कुमार सिन्हा ने भी सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। ग़ौरतलब है कि क्षेत्र के सभी इकाई कार्यालयों में भी स्थापना दिवस के मौके पर विविध आयोजन हुए।
