
आसनसोल। चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) की ओर से आसनसोल राइफल क्लब में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना और रेलवे कर्मियों के बीच निशानेबाजी खेल को प्रोत्साहित करना है।इस अवसर पर रेल विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए। अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और खेल व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
