
आसनसोल। आसनसोल के रविंद्र भवन में SIR को लेकर क्षेत्र के विभिन्न BLO अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम में महकमा शासक ने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार वोटर सूची के संशोधन कार्य को सटीक और पारदर्शी बनाने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इसमें BLO अधिकारियों को बताया गया कि उन्हें किस प्रकार अपने क्षेत्र में कार्य करना है, मतदाता सूची में सुधार, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और त्रुटियों को संशोधित करने की प्रक्रिया को कैसे पूरा किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद BLO अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची संशोधन कार्य को अधिक कुशलता और पारदर्शिता से पूरा करेंगे।
