
कोलकाता । नूतन तरुण दल द्वारा जोड़ाबगान में जगद्धात्री पूजा के सुअवसर पर श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी, लायन्स क्लब ऑफ कलकत्ता नॉर्थ, श्री केडिया सभा की ओर से हजारों नागरिकों को भोजन, महाभोग (प्रसाद) वितरित किया गया । इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी भी प्रदान की गई ।

संस्था के महासचिव डॉक्टर ए के सिंह ने लायन मोहनलाल अग्रवाल के मार्गदर्शन में लायन बंधुओं द्वारा प्रायोजित अन्नपूर्णा सेवा की सराहना की । डॉक्टर ए के सिंह ने कहा लायन्स क्लब ऑफ कलकत्ता नॉर्थ के अध्यक्ष अनिल सरावगी, सचिव निरंजन जैन, बाबूलाल बोथरा, सुभाष मुरारका, भगवती प्रसाद सराफ, ओम प्रकाश बांगड़, आनन्द चांदगोठिया, एस एस राजपूत, अशोक मिंडा, प्रवीण छारिया एवम् लायन बंधुओं तथा श्री केडिया सभा के अध्यक्ष विनोद केडिया, सचिव प्रकाश केडिया, मोहन केडिया द्वारा परोपकार, मानव सेवा की भावना से निरन्तर किये जा रहे सेवा कार्य सराहनीय हैं ।

समाजसेवी सांवरलाल खरकिया, हेमचंद अग्रवाल, विनय सुल्तानिया, पण्डित राकेश शर्मा, राजेश सिंह, राजकुमारी सिंह, मधुमिता सिंह, डॉ. नेहा वर्मा, रतन दोलूई, अमरजीत मजुमदार एवम् श्रद्धालु भक्तों ने देवी जगद्धात्री की पूजा – अर्चना की । पांच दिवसीय आयोजन की सफलता के लिये संस्था की चेयरपर्सन पार्षद इलोरा साहा, मृणाल साहा ने सभी सक्रिय महिलाओं तथा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।
