कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह है कि लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 1.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है और शनिवार को भी सुबह से ही छिटपुट बारिश हो रही है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि इलाके में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। यहां भी तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग ने बताया है कि सप्ताहांत यानी आज शनिवार और रविवार को भी लगातार बारिश होती रहेगी। इसकी वजह से तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी।