
रानीगंज/ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन और मारवाड़ी युवा मंच देवी शक्ति द्वारा कॉलेज पाड़ा शिव मंदिर स्थित 100 छठ व्रत धारीयों को नई साड़ी वितरित की गई. यह कार्य पिछले 5 सालों से संस्था द्वारा की जा रही है.
साथ ही साथ बच्चियों को नए वस्त्र दिए गए. सभी नए वस्त्र पाकर काफी खुश थे. मौके पर उपस्थित थी मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष अंजू सतनालीका, सचिव शालु जैन, मेंबर रेनू केजरीवाल,
मारवाड़ी युवा मंच देवी शक्ति की चेयरपर्सन स्वीटी लोहिया, कोचेयरपर्सन दीप्ति सराफ ,पास्ट प्रेसिडेंट आयुष झुनझुनवाला, सचिव अमित बजाज ,प्रिया बजाज ,पंखुड़ी बजाज, यशिका शर्मा,
उदिता भुवालका मुख्य रूप से उपस्थित थे।
