
आसनसोल:आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन हीरापुर ट्रैफिक पुलिस (हीरापुर पुलिस स्टेशन के अधीन) के कुछ अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।बर्नपुर रेलवे स्टेशन के सामने सब्जी बाजार से संलग्न खड़े वाहनों की बिना जानकारी दिए चालान काट रहे हैं।25 अक्टूबर 2025 को भी सुबह लगभग 10 बजे सब्जी बाजार के किनारे खड़े दोपहिया वाहनों के चालान बिना सूचना दिए काटे गए।एक प्रेस की गाड़ी के भी चालान काटे गए (चालान संख्या:WB 295491251025103451)। कुछ घंटे बाद मोबाइल पर मैसेज आता है कि आपके वाहन का चालान किया गया है।इस मुद्दे पर प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी ने आवाज़ उठाई है। महासचिव संजय सिन्हा ने इस बाबत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी वी जी सतीश पशुमार्थी,एसीपी ट्रैफिक 2 प्रदीप कुमार मंडल, एसीपी ट्रैफिक 1 सौरभ चौधरी और ओसी हीरापुर टीजी प्रशांत माजी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।ज्ञात हो कि इन गाड़ियों के कारण राहगीरों को कोई परेशानी नहीं होती है।लोग सड़क के किनारे वाहन लगाकर सब्जियों की खरीदारी करने जाते हैं।गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से यहां कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है,न कोई आदेश जारी किया गया है।फिर ट्रैफिक अधिकारी आकर ये मनमानी क्यों करते हैं?इसपर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए।पत्र में यह मांग की गई है। चालान पर एस आई तपस घोष और विटनेस में ए एस आई एस के पालl का नाम अंकित है।किसी खबर के लिए कवरेज करने गए पत्रकार के वाहनों की भी बिना बताए चालान काटा गया।पत्र में मांग की गई है कि ट्रैफिक अधिकारियों के इस गलत रवैए पर अंकुश लगाएं।ऐसा प्रतीत होता है कि जान बूझकर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है।इसपर गंभीरता से विचार करने का अनुरोध किया गया है।
