
रानीगंज। रानीगंज के औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर इलाके मे बख्तारनगर ग्राम रक्षा कमेटी द्वारा बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ आज मंगलपुर के विभिन्न इस्पात आयरन कारखाने के सामने विक्षोभ दिखाया गया। जयदेव खां के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जयदेव खां ने कहा कि बख्तार नगर के अलावा आसपास के और भी कई गांव ऐसे हैं जहां पर इन कारखानों के प्रदूषण की वजह से लोग बेहद परेशान हैं यही वजह है कि आज बख्तर नगर के अलावा आसपास के कई गांव से भी लोग आए हैं और इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार कारखाना प्रबंधन को इस समस्या के बारे में बताया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से लेकर अब तक उनके गांव में 13 लोगों की प्रदूषण के चलते मौत हो चुकी है हर महीने कम से कम चार लोग उनके गांव में मौत के शिकार बन रहे हैं बार-बार प्रबंधन से कहा गया है लेकिन उनके कानों में जूं नहीं रेंग रही है। जयदेव खां ने कहा कि कारखाना प्रबंधन को मंगलवार तक का समय दिया गया है अगर तब तक प्रदूषण पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उसके बाद से गांव के लोग लगातार कारखाने के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
