चित्तरंजन(संवाददाता): देशबंधु कॉलेज के एनएसएस विभाग के प्रबंधन के तहत 17 से 18 जून तक 36 छात्रों को लेकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए विश्वविद्यालय स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किया गया। कोलकाता एसोसिएशन ऑफ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स की ओर से अशोक विश्वास, मृण्मय भट्टाचार्य, तपन महता ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिदीब संतुपा कुंडू ने कहा कि शिक्षा चारदीवारी से परे जाकर समाज के लिए कार्य करने से पूर्ण होती है. यहां उन्होंने एनएसएस विभाग के छात्रों के बीच ऐसे विभिन्न समाज सेवा कार्यों का उल्लेख किया है। एनएसएस विभाग के कार्यवाहक प्रोफेसर तीर्थ मंडल ने इन तीन दिनों के दौरान प्रशिक्षण प्रदान करने वाले सभी छात्रों और प्रेरित होने वाले सभी छात्रों को धन्यवाद दिया। वह भविष्य में एक कुशल सामाजिक कार्यकर्ता बनने की उम्मीद करता है। तपन महता कहते हैं कि जीवन केवल सफलता से भरा नहीं है। उन्होंने टिप्पणी की कि समाज की सभी गतिविधियों में शामिल जीवन जीना सही जीवन का आनंद और पूर्ति है। उल्लेखनीय है कि उज्जीवन के सहयोग से एनएसएस विभाग की पहल पर 21 जून को कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. रक्तदान शिविर छात्रों सहित सभी की अथक भागीदारी से सफल हुआ।