रानीगंज/ दंत पलप और रूट कैनाल से संबंधित समस्याओं का इलाज में महारत हासिल है डॉक्टर सुपरातिक चटर्जी को । रानीगंज में उन्होंने निशुल्क मरीजों के डेंटल संबंधित जटिल से जटिल रोगों का उपचार किया। सुरक्षा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीके सिंह एवं अन्य सदस्यों के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। रानीगंज के सुभदर्शनी सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कैंप में मरीजों का उपचार किया। डॉक्टर चटर्जी ने बताया कि रूट कैनाल थेरेपी एवं दांतों और जबड़े की गलत संरचना को सुधारने में उनकी विशेषज्ञता है। मसूड़ों और दांतों के बीच के संबंधों को प्रभावित करने वाली बीमारियों का इलाज करते हैं, जैसे कि गम रोग,
दांतों को बहाल करने और बदलने के लिए डेंटल इम्प्लांट, क्राउन और ब्रिज मुंह, जबड़े और चेहरे की इमेजिंग और डायग्नोस्टिक्स में विशेषज्ञता रखते हैं।