रानीगंज/डीएवी मॉडल स्कूल दुर्गापुर के पचासवें वर्ष में नवरात्र के अवसर पर पूजावकाश से पूर्व एक बेहतरीन रंगारंग भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्य सह क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी पश्चिम बंगाल प्रक्षेत्र, पापिया मुखर्जी ने किया।
विद्यालय की बालिकाओं के लिए बंगाल प्रख्यात धुँनुची नृत्य और गुजरात का प्रसिद्ध डाँडिया नृत्य, बालकों के लिए अध्यापक बनाम विद्यार्थियों के मध्य क्रिकेट मैच, एवं शाम को अध्यापिका/अध्यापक एवं अभिभावकों के लिए डाँडिया नृत्य का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर पापिया मुखर्जी ने कहा कि विद्यार्थियों को हम लोग एंग्लो-वैदिक विद्यालय में जहाँ एक तरफ़ अँगरेज़ी माध्यम से विदेशी श्रेष्ठ ज्ञान-विज्ञान को प्रदान करते हैं, वहीं अपने भारतीय वैदिक संस्कारों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराते हैं।