नितुरिया 27 सितम्बर : सालतोड़ ग्राम पंचायत के पारबेलिया कोलियरी काली मेला सार्वजनिन दुर्गापूजा पंडाल का शनिवार को उदघाटन सोदपुर एरिया महाप्रबंधक अभिजीत गंगोपाध्याय व उनकी पत्नी प्रबालिका गणोपाध्याय ने किया। मौके पर सोदपुर एरिया जी एम ऑपरेशन व परबेलिया कोलियरी एजेंट जितेंद्र प्रसाद सिंह अपनी धर्म पत्नी प्रेमशीला सिंह के साथ उपस्थित थी।
उल्लेखनीय है कि काली मेला का दुर्गापूजा 100 वर्षों से भी पुराना है। यहां के एजेंट सिंह ने कहा कि काली मेला का दुर्गा पूजा सौ वर्ष से अधिक समय का है। उस समय से आज तक यह पूजा चला आ रहा है। पारबेलिया क्षेत्र के प्रत्येक भाग के लोग अपनी आस्था को अर्पित करने के लिए काली मेला स्थित दुर्गापूजा पंडाल अवश्य आते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोदपुर जी एम ने अपने सारगर्भित और छोटे संभाषण में कहा कि मां का पूजा 5 दिनों तक चलता है तथा सभी धर्म के लोग यहां पर आकर अपनी आस्था व्यक्त करते हैं। यह पूजा बहुत ही सादगी और पवित्रता का है। मां दुर्गा अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं। इसलिए हम सभी दुर्गा पूजा में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।
एजेंट जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कोलियरी के बारे में कहा कि कोलियरी को बचाने के लिए कोशिश किया जा रहा है।ओपेन कास्ट जल्द खुलने वाला है।
पूजा कमेटी के सचिव रमाशंकर सिंह ने कहा कि पूजा में कोलियरी के अधिकारी भी सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाते हैं। उदघाटन के मौके पर पारबेलिया के हरे राम सिंह, बोधनारायण सिंह, जयनाथ चौबे, दामोदर सिंह तेजनारायण राम,, राजदयाल मिर्धा, सुरेश साव, सहदेव महतो, सुबाष विश्वकर्माआदि उपस्थित थे।