कोलकाता:अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा सॉल्ट लेक स्टेडियम के स्टेडल होटल में अष्टमी,नवमी (30 सितंबर और 1 अक्टूबर) को दो दिवसीय शरदोत्सव डांडिया का आयोजन किया गया है।
ये जानकारी देते हुए सम्मेलन के अध्यक्ष , पू.विधायक दिनेश बजाज,उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सराफ,सिद्धार्थ पंसारी,महासचिव प्रदीप ढेड़िया,पद्मश्री पोद्दार,सचिव सुशील तुलस्यान, राजित भूतोडिया,भारत शाखा के अध्यक्ष सज्जन सराफ , काकुरगाछी लोक संस्कृति के अध्यक्ष दिनेश मस्कारा,सचिव पवन कनोई ने बताया कि कोलकाता के बड़े डांडिया आयोजनों में से ये ही एक ऐसा आयोजन है जिसमें प्रवेश निःशुल्क है एवं इसकी विशेषता ये भी है कि इसमें कोई भी फिल्मी गाने नहीं बजेंगे तथा यदि कोई अकेला पुरुष आने से नहीं घुसने दिया जाएगा,श्री बजाज ने बताया कि इस कार्यक्रम की विशेषता ये है कि पूर्ण सुरक्षित,पारिवारिक वातावरण में ये कार्यक्रम है,युवा पीढ़ी को अपनी भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है। दोनों दिन श्रेष्ठ डांडिया करने वाले तीन जनो को ट्रॉफी से पुरस्कृत भी किया जाएगा,इस बार के डांडिया का आयोजन सम्मेलन की भारत शाखा तथा कंकुडगाछी लोक संस्कृति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है।डांडिया में शामिल होने को लेकर समाजजनों में काफी उत्साह है,समारोह की सफलता में राजित भूतोडिया,प्रवीर अग्रवाल,राजेंद्र रामपुरिया,अतुल बजाज,मनीषा बजाज,इंदिरा सिंघानिया,गरिमा पोद्दार,दीपक गुप्ता विशेष शक्रिय है।