कोलकाता। श्री बड़ाबाजार सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी (जौहरी पट्टी) का 82वाँ उद्घाटन समारोह शनिवार को गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ। आयोजन की अध्यक्षता रूपचंद सावनसुखा ने की, जबकि दीप प्रज्वलन बिमलचंद जैन ने किया। समारोह में पार्षद महेश शर्मा और राजाराम सराफ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत मनोज चांदगोठिया और निशांत सरावगी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नन्द किशोर तोशावर ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य सदस्य जैसे नवीन सराफ, प्रकाश धानुका, महेंद्र सोनकर, अनिल लाखोटिया, आलोक झुनझुनवाला और दिव्यांश चांदगोठिया भी शामिल रहे। दुर्गोत्सव समिति की ओर से पारंपरिक गरिमा के साथ हुए इस आयोजन में उत्साह झलकता रहा। पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन पंकज सोनकर ने किया। उद्घाटन के साथ ही बड़ाबाजार क्षेत्र में दुर्गोत्सव की सांस्कृतिक और धार्मिक आभा का रंगारंग आरंभ हो गया।