जामुड़िया। अवैध कोयला कारोबार पर शिकंजा कसते हुए सीआईएसएफ ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। सीआईएसएफ ने छापेमारी कर अवैध कोयला जब्त किया. जिसको लेकर कोयला माफियाओं में हड़कंप। सोमवार देर रात जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फाड़ी अंतर्गत तपसी पेट्रोल पंप के पास स्थित एक कोयला डीपू में संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया। सूत्रों के अनुसार, डीपू में तपसी और आसपास के इलाकों से छोटे-छोटे वाहनों के जरिए अवैध कोयला लाकर जमा किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में लगभग 20 टन से अधिक कोयला बरामद हुआ। इसके साथ ही एक लोरी और एक ट्रैक्टर को भी जब्त कर केंदा फाड़ी थाने में जमा कराया गया है। सीआईएसएफ की इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पूरी घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लगातार अवैध कोयला को लेकर सीआईएसएफ के कई केंप यूनिट द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गत 19 सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर स्थित पहलवान होटल के नजदीक से WB 37C 4434 नंबर का जहां एक लोरी अवैध कोयला जप्त किया गया था। सूत्रों की माने तो इस तरह की कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से जामुड़िया थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवैध कोयला तस्करी करने वाले कई गिरोह सक्रिय हो गए हैं। जो रात होते ही अवैध कोयला तस्करी करने में जुट जाते हैं। सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार जामुड़िया इलाके के चुरुलिया, केंदा, बीजपुर एवं तपसी सहित और भी कई इलाकों से बड़ी संख्या में कोयला तस्करी का कारोबार किया जा रहा है। वही एक और गुप्त जानकारी सामने आ रही है कि कोयला माफिया इन अवैध कोयलाओं को वैध कर सीआईएसएफ एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दे रही है लेकिन मंगलवार की कार्रवाई से एक बार फिर कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है।