नागरिक स्वास्थ्य संघ ने कोलकाता में सर्वप्रथम मोतियाबिन्द के निःशुल्क आपरेशन की सन 1955 में शुरुआत की थी ।
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ के निःशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर का उद्घाटन समाजसेवी अभिषेक एवम् कनिका अग्रवाल ने किया । इंद्रसेन शामलाल फाउंडेशन के सहयोग से सेवा शिविर में 95 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया गया । प्रमुख अतिथि राजेश चूड़ा, वरिष्ठ पत्रकार आनन्द पाण्डेय ने संघ के अध्यक्ष कुन्ज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष बिनोद गुप्ता, इन्द्र कुमार डागा के मार्गदर्शन में संचालित सेवा शिविर में संघ के संस्थापकों का स्मरण करते हुए हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । सेवा शिविर में अतिथियों ने संघ नेत्रालय का भ्रमण कर नागरिक स्वास्थ्य संघ के सेवाभावी कार्यकर्ताओं की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की । अतिथियों का स्वागत संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, अविनाश गुप्ता, आलोक दम्मानी, गोवर्धन मूंधड़ा एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । अभिषेक अग्रवाल एवम् अतिथि वक्ताओं ने कहा परोपकार, सेवा कार्यों से आत्मीय सुख का अनुभव होता है । संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल ने बताया संघ नेत्रालय में ओ सी टी के साथ लेजर, फेंको अत्याधुनिक मशीन से नेत्र ऑपरेशन किये जा रहे हैं । गोपी मूंधड़ा, विजय बागड़ी, अशोक दुजारी, हरिप्रकाश सोनी, गणेश प्रसाद लाखोटिया, सागर माली, मधुसूदन सफ़्फड़ एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।