कोलकाता :इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन (इंटरनेशनल बोर्ड) संजय सिन्हा ने रविवार को पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक से मुलाकात की।उन्होंने कई विषयों पर उनसे मंत्रण की और महालय की बधाई दी।इस दौरान श्री सिन्हा ने मंत्री मलय घटक को सम्मानित भी किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल सरकार के कानून मंत्री मलय घटक के साथ संजय सिन्हा का पुराना संबंध रहा है।मीडिया से बातचीत के क्रम में संजय ने बताया कि , ‘ मलय दा को हमेशा मैने अपने गार्डियन की तरह माना है।जब वे आसनसोल कोर्ट में एक सफल अधिवक्ता थे,तभी से उनका साथ मिलता आया है।उन्होंने भावुक होकर कहा कि ,’ जब 2015 में कोलकाता एयरपोर्ट से आसनसोल आने के क्रम में मेरा बड़ा एक्सीडेंट हुआ था,तब भी मलय दा मेरे साथ रहे।सबसे बड़ी बात ये है कि वे एक अच्छे राजनेता और अधिवक्ता होने के साथ ही एक अच्छे इंसान भी हैं।ये मेरा निजी अनुभव है।मंत्री बनने के बाद उनपर जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं।वे ज्यादा व्यस्त हो गए हैं।मिलना बहुत कम हो पाता है,लेकिन उनकी कामयाबी के लिए मैं हमेशा दुआ करता हूं।कल को अगर वे मंत्री न भी रहें तो भी मेरे दिल में उनके लिए वही इज्जत और प्यार रहेगा।’गौरतलब है कि मंत्री मलय घटक ने भी उन्हें और उनकी संस्था इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल को अपनी शुभकामनाएं दीं।