आसनसोल : शिल्पांचल के सुविख्यात आसनसोल क्लब लिमिटेड की 106वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) सफलतापूर्वक संपन्न हुई। क्लब सभागार में आयोजित एजीएम में क्लब से जुड़े 283 सम्मानित सदस्य उपस्थित थे। एजीएम के चेयरमैन सुभाष चंद्र अग्रवाला ने कार्यवाही का कुशलतापूर्वक संचालन किया। मंच पर सोलह सदस्यीय कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे।
क्लब के सचिव शोभन नारायण बसु ने बताया कि “क्लब के संचालन और सदस्यों के अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से” कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा ने क्लब के विकास, भावी परियोजनाओं और पूर्व अध्यक्ष की सदस्यता समाप्ति से संबंधित कार्यवाही पर विस्तृत जानकारी दी।
राष्ट्रगान के गायन के साथ एजीएम देशभक्ति के स्वर में संपन्न हुई।
यहां बता दें कि आसनसोल क्लब की स्थापना 27 सितंबर, 1919 को हुई थी। इसे गारंटी और एसोसिएशन कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है और यह रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, कोलकाता में पंजीकृत है।