आसनसोल। यात्रियों की सुरक्षा और समय पर रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए आसनसोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने अलार्म चेन पुलिंग के दुरुपयोग के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 1 जून से 31 अगस्त 2025 तक 386 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 371 आरोपियों को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 141 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। रेल प्रशासन का कहना है कि बिना कारण चेन पुलिंग से ट्रेन संचालन बाधित होता है, यात्रियों को असुविधा होती है और सुरक्षा संबंधी जोखिम बढ़ जाते हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए RPF ने ट्रेनों में जांच तेज कर दी है, सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई है और औचक निरीक्षण भी किए जा रहे हैं। आसनसोल मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि अलार्म चेन का प्रयोग केवल वास्तविक आपातकालीन स्थितियों—जैसे स्वास्थ्य संकट, सुरक्षा खतरा या दुर्घटना—में ही करें। दुरुपयोग की स्थिति में गिरफ्तारी और यात्रा समाप्ति जैसी कार्रवाई अनिवार्य होगी। रेल मंडल ने स्पष्ट किया है कि वह यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा वातावरण सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है।