रानीगंज: ‘ एक पत्रकार को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करते हुए उत्सवों और दुर्घटनाओं को समान भाव से देखना पड़ता है।जिस तरह से डॉक्टर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है, उसी तरह से पत्रकार समाज को नया रूप देता है। ‘ यह कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल मीडिया फोरम के चेयरमैन संजय सिन्हा का।रानीगंज के अंजुमन भवन में सन ऑफ बंगाल नामक एक न्यूज चैनल की ओर से आयोजित सम्मान समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने पत्रकारों से देश को सही दिशा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि , ‘ पत्रकार समाज की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अपने काम को करते हुए पत्रकारों के सामने कई कठिन परिस्थितियां आती हैं, लेकिन कलम के सिपाही अपने कर्तव्य पथ से कभी विमुख नहीं होते।’
उन्होंने कहा कि, ‘ पत्रकार देश को सही दिशा देने का काम करता है। सोशल मीडिया के कारण थोड़ा बदलाव आया है।मेरी गुजारिश है खबरों की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें प्रकाशित या प्रसारित करें। ‘
आयोजक जाहिद अनवर उर्फ टाइगर ने संजय सिन्हा सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया।उपस्थित थे आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा,मेयर परिषद सदस्य दिव्येंदु भगत,पार्षद रोहित यादव,अख्तरी खातून, नेहा साव,उद्योगपति हर्षवर्धन खेतान,पार्षद भोला हेला, साबरा हिना,कौशिक रॉय चौधरी,फैजान सिद्दीकी,सम्राट दास,चंदन कुंडू, रंजीत राम दे आदि।इस मौके पर कई शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।