आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र के रहमान पाड़ा इलाके में विगत 29 अगस्त की रात हुई जावेद बारी की हत्या के मामले मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड मे शामिल मुख्य शूटर सहित गिरोह के चार सदस्यों को आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए शूटरों के नाम हैं मोहम्मद फैजल शाह,मोहम्मद आदिल आलम,मोहम्मद सुल्तान,मोहम्मद एतशाम है। इनमें जावेद बारिक हत्याकांड का मुख्य शूटर मोहम्मद आदिल आलम को बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार चार आरोपियों को आज आसनसोल जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने उन्हें पुछताछ के लिए कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी है ताकि इस घटना शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाया जा सके। बीते 29 अगस्त की रात कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी के रहमान पाड़ा निवासी जावेद बारी को दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। उस फुटेज और मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर कुल्टी थाने की नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने 30 अगस्त को जावेद बारीक के चचेरे भाई इंतिकाफ आलम को गिरफ्तार किया था। उसके बाद पुलिस को घटना की जाँच में बड़ी सफलता तब मिली जब इस घटना की मुख्य आरोपी या मास्टरमाइंड फराह नाज और उसके ड्राइवर साजिद अख्तर सैयद उर्फ फैजल को नियामतपुर चौकी पुलिस ने 2 सितंबर को जलपाईगुड़ी से गिरफ्तार किया था। फराह नाज मृतक जावेद बारिक की चचेरी बहन बताई जाती है। गिरफ्तार फराह नाज से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि उसने पांच लाख रुपये में एक ‘सुपारी किलर’ गिरोह को जावेद की हत्या करने के काम पर लगाया था। इसके बाद घटना की जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चार शूटरों को गिरफ्तार किया।