आसनसोल : भारतीय कारोबारी हस्तियों ने जीएसटी में कमी के सरकार के फैसले का स्वागत किया है। मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने सोशल मीडिया पर इसे चुनौतीपूर्ण समय में एक प्रगतिशील कदम बताया और कहा कि इससे मांग और सकारात्मक रुझान दोनों को मजबूती मिलेगी।उन्होंने इसे आम लोगों के लिए दिवाली गिफ्ट करार दिया और कहा कि रोजमर्रा की आवश्यक चीजें, हेल्थकेयर, एजुकेशन और एग्रीकल्चर से जुड़ी वस्तुओं के दाम कम कर दिए गए हैं।श्री अग्रवाला ने इसे सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि इस तरह के सुधार निवेश और उपभोग को बढ़ावा देंगे और वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को मजबूत करेंगे।उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध उपदेश का हवाला देते हुए और अधिक सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया।