आसनसोल:इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल,पश्चिम बंगाल टीम की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शहर के नर्समुदा जनकल्याण समिति हाई स्कूल प्रांगण में किया गया।इस स्वास्थ्य जांच शिविर में दो सौ से भी ज्यादा स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों और शिक्षकों के स्वास्थ्य और आंखों की जांच की गई।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा कि , ‘ तंदुरुस्ती हजार नियामत।हर व्यक्ति और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूक रहना चाहिए,क्योंकि इससे बड़ी दौलत कुछ भी नहीं।’
इस दौरान संस्था के पदाधिकारी प्रियव्रत सरकार,आशा नाथ,गोपा दास, दीपांजना कुंडू,सतबीर सिंह, दीपक मित्रा,संजय दास आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।आशा नाथ ने बताया कि इस तरह की गतिविधि लगातार जारी है।हम गरीब परिवार के बच्चों के लिए प्रत्येक स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रहे हैं और सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत कर रहे हैं।