रानीगंज/एसकेएस पब्लिक स्कूल मंगलपुर को अंतरराष्ट्रीय आयाम की मान्यता। रानीगंज/ ब्रिटिश काउंसिल द्वारा एस के एस स्कूल मंगलपुर रानीगंज को अंतरराष्ट्रीय आयाम की मान्यता मिली। स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा के जगत में स्कूल का काफी विकास हुआ है स्कूल के बहुत से विद्यार्थी कॉम्पिटेटिव परीक्षा में सफलता प्राप्त किये है। इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्य संदीप कुमार सिन्हा को जाता है। स्कूल के आरआईडीएस समन्वयक सुश्री अदिति चौधरी के समर्पित प्रयासों से इस उपलब्धि का श्रेय है। स्कूल को ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आरआईडीएस के नाम से अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्रदान की गई है।