मैथन : बीसीसीएल द्वारा धनबाद में एच.आर. कॉन्क्लेव “स्पर्श” का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर डी वी सी के कार्यपालक निदेशक (मा. सं.) अखिलेश कुमार, मैथन परियोजना के पार्थ सारथी मुखर्जी, प्रभारी मानव संसाधन विभाग सहित अन्य अधिकारियों ने सहभागिता की।
कॉन्क्लेव के अंतर्गत “टीमवर्क – क्रिएटिंग पैशन” विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में कार्यपालक निदेशक (मा. सं.) अखिलेश कुमार ने टीमवर्क के महत्व, कर्मचारियों में उत्साह एवं जुनून पैदा करने की रणनीतियों, तथा संगठनात्मक विकास में सहयोगात्मक प्रयासों की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को एच.आर. क्षेत्र की नवीनतम प्रवृत्तियों, प्रबंधन कौशल और टीम भावना को सुदृढ़ करने के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुईं।