सीतारामपुर । आसनसोल रेल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनीता श्रीवास्तव ने सीतारामपुर स्टेशन का दौरा कर वहां की यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया । यह दौरा चित्तरंजन स्टेशन के निरीक्षण के बाद किया गया । डीआरएम के इस निरीक्षण को सीतारामपुर के लिए एक सकारात्मक नजरिए से देखा जा रहा है । जिसने स्टेशन के उन्नत विकास की उम्मीदों को और अधिक बढ़ा दिया है ।
स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सीतारामपुर अमृत भारत स्टेशन कमेटी के सदस्य संतोष कुमार वर्मा ने इस पहल का स्वागत किया । इस संबंध मे उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि डीआरएम साहिबा ने हाल ही में आसनसोल रेल मंडल का कार्यभार संभाला है । जिसके बाद अपने पहले निरीक्षणों में से एक सीतारामपुर जंक्शन को चुना । यह सीतारामपुर स्टेशन से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए एक अच्छा संदेश है । श्री वर्मा ने कहा राखी पूर्णिमा के पावन पवित्र दिन सीतारामपुर स्टेशन आना यह सीतारामपुर, नियामतपुर के साथ आस पास के आसनसोल निगम के 14 वार्ड और पंचायत क्षेत्र के यात्रियों के लए अच्छा संदेश है । अपने निरीक्षण के दौरान डीआरएम श्रीवास्तव ने वर्तमान में सिर्फ आरआरआई केबिन सीतारामपुर, ब्रिज के ऊपर से यार्ड और स्टेशन परिसर को देखा । इस मौके पर, अमृत भारत स्टेशन कमेटी सदस्य सह आदिकार्ना फाउंडेशन के चेयरपर्सन के अध्यक्ष ने कहा की कि वे डीआरएम कार्यालय में उनसे मिलकर स्टेशन के विकास, उन्नत सुविधाओं, और महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग रखेंगे । जिससे कि यात्रियों को हो रही सुविधाओं को दूर किया जा सके । इस अवसर पर उनके साथ रेल विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।